''''कांग्रेस की नाव को रहबर ने ही डुबोया'''' कमलनाथ-दिग्विजय सिंह पर नरोत्तम मिश्रा ने कुछ यूं कसा तंज
Monday, Aug 25, 2025-07:20 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच चल रहे कोल्ड वार के बीच पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने बड़े ही शायराना अंदाज में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा "ऐ क़ाफ़िले वालों, तुम इतना भी नहीं समझे... लूटा है तुम्हें रहज़न ने रहबर के इशारे पर" - यह शेर कांग्रेस की राजनीति पर पूरी तरह फिट बैठता है। अब साफ हो गया है कि काफिला बाहर से नहीं, भीतर से लूटा था।
सरकार की मौत ‘अपने’ हाथों से
कांग्रेस को बुढ़ापे में जो “बच्चा रूपी सरकार” मिली थी, उसे बाहरी दुश्मनों ने नहीं बल्कि अपने ही रहबरों ने चूम-चूम कर मार डाला। उन्होंने कहा कि कई बार कहा गया कि दिग्विजय सिंह ही पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे थे। यही वजह रही कि डेढ़ साल में ही कमलनाथ सरकार धराशायी हो गई। खुद कमलनाथ के मंत्री उमंग सिंगार ने भी उस वक्त यही बात कही थी। लेकिन कमलनाथ ने आंखों पर दिग्विजय की बांधी पट्टी उतारने की बजाय चुप्पी साध ली।
सुपर सीएम के फैसले
अब सवाल उठ रहा है कि क्या दिग्विजय सिंह ने ही कमलनाथ से भ्रष्टाचारी फैसले करवाए? अगर नहीं, तो फिर जनता यह मान लेगी कि दोनों नेता सिर्फ एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि असलियत यही है कि कांग्रेस की नाव को बाहर के तूफान ने नहीं, बल्कि कप्तान ने ही छेद कर डुबाया और आज दोनों अपने-अपने तरीके से इस सच को स्वीकार भी कर रहे हैं।