सांसद खेल महोत्सव में पिकलबॉल खेलते नजर आए सिंधिया, अत्याधुनिक स्टेडियम निर्माण का किया ऐलान
Monday, Feb 10, 2025-07:34 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_32_373567365lpimd.jpg)
गुना। (मिसबाह नूर): केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने निशानेबाजी और पिकलबॉल खेलकर खेल महोत्सव का आनंद उठाया। उन्होंने घोषणा की कि 25 करोड़ रुपये की लागत से गुना में एक उच्च स्तरीय खेल स्टेडियम बनाया जाएगा, जिससे यह जिला खेल गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा। इसके अलावा, सांसद निधि से जूडो के लिए मैट्स और अन्य खेल सुविधाओं को विकसित करने की भी घोषणा की गई।
महिला सुरक्षा और आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जूडो स्वर्ण पदक विजेता नवधा मिश्रा ने आत्मरक्षा के विशेष कौशल का प्रदर्शन किया। इस महोत्सव में दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, जिनके जज़्बे की सिंधिया ने सराहना की। मनोरंजक खेलों में बुक बैलेंसिंग, स्पून-लेमन बैलेंस और ऑक्टोपस गेम भी शामिल थे, जिनका सभी ने आनंद लिया। एनसीसी कैडेट्स के साथ मार्च पास्ट में शामिल होकर सिंधिया ने युवाओं का हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और जीवन प्रबंधन की सीख देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए सांसद खेल महोत्सव को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने कहा कि खेल संस्कृति को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता है।