सिंगरौली में पंचायतों में कराए गए निर्माण कार्यों से सूचना पटल नदारद,ग्रामीणों को नहीं मिल पाती निर्माण कार्यों की जानकारी

Sunday, Feb 02, 2025-10:22 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में ग्राम पंचायतों में कराए गए कुछ कार्यों को छोड़ दें तो बाकी किसी कार्य में सूचना पटल नहीं लगाए गए हैं.जिले की एक दो नहीं बल्कि सभी ग्राम पंचायतों में स्थिति यह है कि लाखों की लागत से कराए गए अधिकांश कार्य बिना सूचना पटल लगाए ही छोड़ दिए गए हैं। जिसके कारण पंचायत में रहने वाले लोगों को कार्य का नाम, कार्य की लागत,कार्य आरम्भ और कार्य पूर्ण होने की तारीख जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां नहीं मिल पाती है।

क्या है सूचना पटल लगाने का उद्देश्य

ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किए गए निर्माण कार्यों की कुल लागत राशि में ही सूचना बोर्ड लगाने का प्रावधान है.जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता लाना है.सूचना बोर्ड में कार्य किस योजना से किया गया है,कार्य का नाम,कार्य की लागत,कार्य आरम्भ और पूर्ण होने की तारीख के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है।

जिला पंचायत प्रशासन भी मामले में नहीं है गंभीर

ग्राम पंचायतों में किए गए निर्माण कार्यों में सूचना बोर्ड लगाए जाने को लेकर जिले के देवसर निवासी शिवकुमार पटवा ने देवसर SDM को एक आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में देवसर की कुछ ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों में बोर्ड लगवाने का आग्रह किया गया है.लेकिन अभी तक कार्यों में सूचना बोर्ड लगाने का कार्य नहीं किया गया है।

हालांकि यह स्थिति जिले की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में है। अधिकांश पंचायतों में ज्यादातर कार्यों में सूचना बोर्ड नहीं लगाए गए हैं,लेकिन जिला पंचायत के अधिकारी ग्राम पंचायतों में होने वाले निर्माण कार्यों में बोर्ड लगाने को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News