गेहूं में नमक की मिलावट! सिंगरौली में उचित मूल्य दुकान से ले गया गेहूं, देखकर दंग रह गए लोग

Tuesday, Dec 23, 2025-06:58 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के गेहूं में नमक मिलने का मामला सामने है। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की है।

PunjabKesari

मामला सिंगरौली जिले की चितरंगी ब्लॉक के बड़कुड़ शासकीय उचित मूल्य की दुकान का है। गांव के निवासी पारस लाल गुप्ता 20 दिसंबर को उचित मूल्य की दुकान से 30 किलो गेहूं ले गए। घर जाकर गेहूं की बोरी खोली तो उन्हें आशंका हुई, जिसके बाद गेहूं को छलनी से चालकर देखने पर मामले का खुलासा हुआ।

PunjabKesari

बड़कुड़ निवासी पारस लाल गुप्ता ने इसका वीडियो भी बनाया है। जिला आपूर्ति अधिकारी पीसी चंद्रवंशी के पास मामले को जानकारी पहुंचने के बाद जांच शुरू की गई है। गेहूं में विक्रेता ने जानबूझकर नमक मिलाया या पहले से ही नमक मिला हुआ गेहूं दुकान में भेजा गया था यह जांच के बाद सामने आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News