सिंगरौली नगर पालिक निगम: उपचुनाव में आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, राज्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत

Saturday, Dec 20, 2025-06:18 PM (IST)

सिंगरौली(अंबुज तिवारी) : सिंगरौली नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 34 के उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने वार्ड 34 से पार्षद पद के बीजेपी समर्थित प्रत्याशी अशोक सिंह का नामांकन निरस्त करने की मांग करते हुए कलेक्टर व राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।

PunjabKesari

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए आवेदन में बताया गया है कि 19 दिसंबर को बीजेपी पार्षद पद के प्रत्याशी अशोक सिंह का नामांकन दाखिल कराने सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। बीजेपी के नेता कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ढोल बाजे के साथ नारेबाजी की।

PunjabKesari

नामांकन भरने के लिए दो दर्जन से अधिक लोग निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में घुसे। कांग्रेस ने इसे अनुशासनहीनता व आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने कलेक्टर को शिकायत देकर आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News