केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया अंबेडकर धाम का निरीक्षण! संजोए जाएंगे बाबा साहब के संघर्ष और विचार!

Sunday, Sep 14, 2025-06:23 PM (IST)

डबरा(भरत रावत): केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डबरा के जौरासी में निर्माणाधीन अंबेडकर धाम का निरीक्षण किया। यह भवन 20 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है। निरीक्षण के दौरान सिंधिया ने अधिकारियों को समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।  सिंधिया ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता को भी परखा है। इस अवसर पर भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौर, पूर्व मंत्री ईमारती देवी के साथ साथ भारी संख्या में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री का सभी नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

PunjabKesari

आपको बता दें कि डबरा के ग्राम जोरासी में अम्बेडकर धाम निर्मित करने का उद्देश्य अंबेडकर के संघर्ष, विचार और संवैधानिक मूल्यों को भावी पीढ़ियों तक पहुँचाना है। इस स्थल पर न केवल उनकी स्मृति को संजोया जाएगा, बल्कि यह शिक्षा, अध्ययन और प्रेरणा का एक जीवंत केंद्र भी बनेगा। गौर करनी वाली बात है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते 28 जून को ग्वालियर प्रवास के दौरान भीमराव अम्बेडकर धाम का अवलोकन करने के साथ ही द्वितीय चरण शीघ्र प्रारंभ करने की बात भी कही थी। अम्बेडकर धाम में ग्राउण्ड फ्लोर पर 6 म्यूजियम हॉल, एक लाइब्रेरी  और 200 क्षमता का एक ऑडिटोरियम एवं म्यूजियम शॉप का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही द्वितीय चरण में भवन के प्रथम फ्लोर प्रांगण में गेस्ट हाउस, सड़क, पार्किंग, लाइट एण्ड साउण्ड शो आदि के स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य कर अम्बेडकर धाम को भव्य स्वरूप प्रदान किया जायेगा। जिसका आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निरीक्षण किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News