BJP की जीत का अनोखा जश्न, 11 हजार दीपकों से बनाया कमल का फूल

Saturday, May 25, 2019-03:26 PM (IST)

भोपाल: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद देश भर में जश्न का माहौल है। हर तरफ मोदी -मोदी के नारे गूंज रहे हैं। लोग आतिशबाजी व ढोल ढमाकों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज कराई। प्रदेश में बीजेपी की जीत का सेहरा भी जनता ने मोदी व अमित शाह के सिर बांधा है। जिसके चलते भवानी चौक पीरगेट पर शुक्रवार शाम को भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी में 11 हजार दीपक जलाए गए। रोशनी से जगमगा रहे दीपकों से कमल का फूल बनाया गया और जय माता दी लिखा गया।

PunjabKesari

दरअसल, नव युवा अधिकार मंच की ओर से बीजेपी की जीत के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिममें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। मंच के सचिव अभिषेक मालवीय ने बताया कि अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव सहित मंच के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दीप जला कर जीत की बधाई दी।
 

 

ये भी देखें.. BJPमय हुआ MP, 28 SEATS पर खिला कमल, Holi-Diwal जैसा माहौल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News