कैंडल मार्च नहीं...मुझे इंसाफ चाहिए, मैं भी इस देश की बेटी हूं... गायत्री सुसाइड केस में मायके वालों ने उठाई इंसाफ की मांग
Friday, Feb 07, 2025-04:49 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_38_525114016p.jpg)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : गायत्री सुसाइड मामले में परिजनों ने इंसाफ की मांग करते हुए मोघट रोड थाने के पास पोस्टर व होर्डिंग लगाए। जिनमें गायत्री के ससुराल पक्ष को दोषी बताते हुए गायत्री ही नहीं सभी बेटियों के लिए न्याय की मांग की है। पोस्टर में गायत्री की ओर से जिक्र किया कि शर्म आनी चाहिए उन ससुराल वालों को, जो बहू को बेटी नहीं बना पाते। पर बहू को बहू भी नहीं समझते। ना मुझे कैंडल मार्च चाहिए। ना ही पोस्टर मार्च चाहिए। मैं भी इस देश की बेटी हूं मुझे इंसाफ चाहिए।
आपको बता दें कि 25 जनवरी को रमा कॉलोनी में रहने वाली 27 वर्षीय गायत्री पति अजय वासवानी ने एसिड (टायलेट क्लीनर) पी लिया था। इंदौर के अस्पताल में उसका इलाज चला। 3 फरवरी की रात गायत्री की मौत हो गई। गायत्री ने तीन साल पहले अजय से प्रेम विवाह किया था। उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी तृषा भी है। मामले की जांच सीएसपी अभिनव बारंगे कर रहे हैं। परिजन बयान के लिए सीएसपी दफ्तर पहुंचे। बयान से पहले उन्होंने कानूनी सलाह लेने की बात कही है। गायत्री के परिवार ने मोघट रोड थाने व एमएलबी स्कूल के पास रोड किनारे बड़ा होर्डिंग लगा दिया। जिसमें उन्होंने गायत्री के ससुराल सहित अन्य बेटियों के ससुराल वालों पर कटाक्ष किया है।