शिवराज सिंह की अपने जन्मदिन पर अनूठी पहल, ऐसे करेंगे गरीबों की मदद

Tuesday, Mar 05, 2019-12:41 PM (IST)

भोपाल: मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद  शिवराज सिंह चौहान अपने जन्मदिन पर एक अनूठी पहल शुरू करने जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने ऐलान किया है कि 'वे अपने जन्मदिन पर सीएम पद पर रहते हुए उन्हें मिले उपहार और स्मृति चिन्हों की नीलामी करेंगे। इस नीलामी से जो भी राशि इकट्ठी होगी, उसे वो गरीबों को दान करेंगे'।

PunjabKesari
 

इसके साथ ही शिवराज सिंह ने एक गैर राजनीतिक कोष बनाने का भी फैसला किया है। इस कोष के जरिए प्रदेश के गरीबों की मदद करेंगे। बता दें, शिवराज सिंह का आज (5 मार्च) को बर्थडे हैं और इस बार वो अपना 60वां जन्मदिवस मना रहे हैं।

 

 

 

गरीबों को पीड़ा को समझते हुए लिया निर्णय
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कहना है कि 'उन्होंने मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए प्रदेश के गरीब और असहाय वर्ग को राहत देने और उन्हें समाज के ऊपरी हिस्से में शामिल करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरूआत की थी। बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने हमेशा ऐसे लोगों की सहयता की है, जो निर्धन और असहाय रहे, लेकिन पिछले दो महीने से नई भूमिका में रहते हुए वे गरीबों की पीड़ा को समझ रहे हैं।  इसलिए वे मुख्यमंत्री पद पर रहते मिले उपहार और स्मृति चिन्हों की नीलामी करने जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने इस पवित्र कार्य के लिए जनसहयोग की अपेक्षा भी की है।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News