गाय के जुड़वा बछड़ों का अनोखा नामकरण, बीजेपी-कांग्रेस को रिश्ते में पिरोया
Saturday, Dec 08, 2018-07:43 PM (IST)

भोपाल: हालांकि विधानसभा चुनाव हुए कुछ दिन बीत गए हैं और सबकी नजर आने वाले नतीजों पर है। लेकिन चुनाव दौरान हर तरफ बीजेपी और कांग्रेस का शोर सुनते -सुनते गांव का एक किसान इस रंग में ऐसा रंग गया है कि उसने अपने गाय के जुड़वां बच्चों के नाम ही बीजेपी-कांग्रेस रख दिए हैं।
दरअसल, गांव खजूरी कला के किसान बाल किशन सिसोदिया के घर एक गाय ने दो जुड़वा बछड़ों को जन्म दिया। जब नामकरण की बात आई तो उसने प्रदेश की दो बड़ी पार्टियों जो एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही हैं के नाम पर बीजेपी-कांग्रेस रख दिया। किसान को आशा है कि पार्टिया तो आपस में लड़ती रहती है। लेकिन यह दोनों बछड़े खेती में एक साथ सहयोग कर हमारा विकास करेंगे एवं साथ में कृषि के विकास में साथ देंगे। गांव के लोगों एवं आसपास के गांव के लोगों में इन दोनों बछड़ों का नामकरण चर्चा का विषय बना हुआ है।