Video- अनोखी सजा: ड्राइवर ने तेज रफ्तार से चलाई बस, ग्रामीणों ने बस की छत पर लगवाई उठक बैठक

12/18/2019 11:47:34 AM

इंदौर(अभिनभ मेहरा): इंदौर में बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए राउ क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक अलग तरह की मुहिम की शुरुआत की है। इसके तहत तेज रफ्तार चलाने वाले वाहन चालकों से वहां के रहने वाले लोगों ने बस की छत पर कान पकड़ा कर उठक-बैठक लगवाई और इसके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किए गए।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, इंदौर के राउ में कुछ ग्रामीणों ने एक तेज रफ्तार बस को रोक लिया और चालक से बस की छत पर कान पकड़ाकर उठक बैठक लगवाई। बताया जा रहा है कि यह बस इन्दौर-पीथमपुर चलती है और इस दौरान इन बसों की स्पीड काफी तेज होती है जिसके कारण कई हादसे इंदौर से पीथमपुर मार्ग पर सामने आ चुके है। इसलिए इस मुहिम की शुरुआत की है। अगर बस चालक बस धीरे नहीं चलाते हैं तो इस तरह की मुहिम रोज राऊ में चलाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News