इंदौर में अनोखी वारदात ! घर में घुसकर मसाज करके बेहोश किया आंख खुली तो उड़ गए होश

Wednesday, Feb 26, 2025-06:11 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में एक महिला के साथ अनोखे तरीके से लूट की घटना हो गई। जहां लुटेरी महिला कमरा किराए पर लेने के बहाने घर में घुसी फिर पीड़ित महिला को झांसे में लिया और मसाज करके बेहोश कर दिया। इसके बाद सोने-चांदी के जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गई। विजयनगर थाना पुलिस ने इस मामले में मसाज करने वाली युवती और उसे मौके से फरार करवाने वाले साथी को भी गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि बीती 21 फ़रवरी को इंदौर के विजय नगर थाने के कृष्ण बाग इलाके में रहने वाली एक महिला ने घर में घुसकर बेहोश कर सोने के टॉप्स और मंगलसूत्र लूटने की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें पीड़िता ने बताया था कि एक युवती उसके घर में किराए का कमरा लेने पहुंची जब उसने कमरा खाली नहीं होने की बात कही तो उसने पीने के लिए पानी मांगा और बताया कि वह मसाज पार्लर में काम करती है। जहां उसने पीड़िता को फ्री में मसाज करने का लालच दिया जिससे महिला उसके झांसे में आ गई।

PunjabKesari

पीड़िता मसाज कराने के लिए राजी हो गई। लेकिन आरोपी ने बड़ी चालाकी से मसाज के साथ कोई नशीला पदार्थ मिलाया जिससे महिला बेहोश हो गई। इसके बाद उसने महिला के सोने के टॉप और मंगलसूत्र निकाल लिए और बाहर इंतजार कर रहे एक साथी के साथ फरार हो गई। जिसे लेकर पीड़ित महिला ने विजयनगर थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News