महिलाओं के अंडर गारमेंट चुराने वाला अनोखा चोर, सीसीटीवी में कैद हुई शर्मनाक करतूत
Tuesday, Sep 06, 2022-01:05 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में एक युवक की शर्मनाक करतूत का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें युवक छतों पर सूखने डाले महिलाओं के अंडर गारमेंट चुराता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो देर रात का है चोर चुपके से आता है और छत और बालकनी में टंगे कपड़े ले जाता है। चोर पिछले कई दिन ये इस तरह की चोरियों को अंजाम दे रहा था।
ग्वालियर के गोसपुरा नंबर दो में रहने वाले लोग इस चोर से परेशान थे। युवक ने व्यापारी के घर चोरी की तो उसकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद होने पर व्यापारी ने ग्वालियर थाने में शिकायत की है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।
देखिए वीडियो...