कुदरत का अनोखा नजारा, जहां पानी से लगती है आग

Tuesday, Dec 17, 2019-01:13 PM (IST)

होशंगाबाद/ पिपरिया(सूरज राजपूत): टिप टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई...जी हां यह कोई हिंदी फिल्म का गाना नहीं बल्कि सच्चाई है। जहां पानी के पंप से गर्म पानी निकल रहा है। इस उबलते पानी में कच्चे चावल पकाए जा सकते हैं। कागज को पानी में डालों तो कागज में आग लग जाती है। कुदरत का यह अद्धभुत नजारा होशंगाबाद के पिपरिया से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

PunjabKesari

इस कुंड में नहाने से दूर होते हैं चर्म रोग 
वहीं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफरजोन क्षेत्र के पास ही एक कुंड हैं जिसमें गर्म पानी होता है। लोग बर्फवारी के इस मौसम में इसमें बड़े आराम से नहा रहे हैं। कुंड में नहाने से चर्म रोग दूर होते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि लगभग 20 साल पहले यहां गैस निकलने के कारण 3 हजार फिट गहरा बोर किया गया था। लेकिन पर्याप्त मात्रा में गैस नहीं निकली। लेकिन बाद में पानी के साथ गर्म गैस भी निकलने लगी। यही वजह है कि पानी ज्यादा गर्म होता है। यहां मकर संक्रांति के दिन मेला भी लगता है। इसमें लाखों लोग स्नान करने आते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News