उर्दू के अध्यापक को Whatsapp DP में CM की फोटो लगाना पड़ा मंहगा

10/19/2018 12:45:04 PM

सिवनी: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही जहां राजनीतिक दलों में हलचल है, वहीं कई अफसर भी राजनीति में अपनी नजर बनाये हुए हैं। शासकीय कार्य में रहते हुए राजनीति में सक्रियता रखने की इच्छा रखने वाले ऐसे अधिकारी कर्मचारी चुनाव आयोग की नजर में आ गए हैं। प्रदेश के सिवनी जिले में आचार संहिता उल्लंघन का अनोखा मामला सामने आया है। यहां उर्दू के वरिष्ठ अध्यापक को अपने व्हाट्सअप डीपी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वाली फोटो लगाने पर आचार संहिता उल्लंघन का दोषी माना है।

PunjabKesari

उनसे सहायक परियोजना समन्वयक का प्रभार छीन लिया गया है। इस संबंध में आदेश जिला स्तर पर आदेश भी जारी किए गए हैं। जारी आदेश में लिखा है कि प्रदेश में 6 अक्टूबर से आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बाद वरिष्ठ अध्यापक शकील अहमद अंसारी ने व्हाट्सअपर डीपी में प्रदेश के विशेष राजनीतिक दल के मुखिया के साथ अपना चित्र लगाया है, जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। ऐसे में अंसारी को सहायक परियोजना समन्वयक अस्थाई प्रभार से तत्काल कार्यमुक्त कर दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News