US FBI ने इंदौर पुलिस की सराहना की, ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने पैसे लौटाने में की थी मदद

4/22/2022 4:29:53 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): विश्व के सबसे ताकतवर देश यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) की सबसे बड़ी एजेंसी FBI इंदौर पुलिस (indore police) को धन्यवाद देने जा रही है। इस बात की पुष्ठी पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (police commissioner hari narayan chari mishra) ने पुष्टि की है। दरअसल इंदौर पुलिस (indore police) को कुछ महीने पहले एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी। ऑनलाइन ठगी (online fraud) के मामले में कुछ लोगों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ पर करोड़ों रुपए की अमेरिकी नागरिकों (american citizen) से ठगी का मामला उजागर हुआ था। 

PunjabKesari

पुलिस ने कार्रवाई कर लौटाए ठगी के पैसे 

इंदौर पुलिस ने अमेरिकन पुलिस (american police) की एफबीआई से संपर्क कर कई नागरिकों के पैसे वापस दिलाए थे और ऑनलाइन फ्रॉड ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई की थी। पूरे मामले को लेकर इंदौर पुलिस और एफबीआई (FBI) के बीच लगातार संपर्क चलता रहा था। इंदौर पुलिस (indore police) के बेहतर कार्यों को लेकर एफबीआई के अधिकारी इंदौर पहुंचे हैं। वहीं आज सुबह पुलिस कमिश्नर से मिलकर इंदौर पुलिस का धन्यवाद देंगे. 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News