गुना में मुस्लिम समाज की 150 साल पुरानी दरगाह में तोड़फोड़! क्षेत्र में तनाव! वक्फ जिला अध्यक्ष गुस्साए!
Saturday, Sep 06, 2025-05:47 PM (IST)

गुना(गौरव शर्मा): गुना जिले में धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला मामला सामने आया है। मुस्लिम समुदाय के सालों पुराने धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की गई है । जिले के गादेर में ये वारदात हुई है । मुस्लिम समाज का ये प्राचीन धार्मिक स्थल करीब 150 साल पुराना बताया जा रहा है, इसको मामा भांजे की दरगाह के नाम से जाना जाता है ।
यहा पर शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ करके शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की है। वहीं इस घटना को लेकर वक्फ जिला अध्यक्ष भी नाराज हैं । जाकिर बावड़ी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है । कलेक्टर, एसपी को आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।