VHP ने किया दिग्विजय सिंह का पुतला दहन, आपसी सौहार्द बिगाड़ने के लगाए आरोप, जानिए क्या है मामला?

Friday, Sep 01, 2023-01:36 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया गया और माधव नगर थाने का घेराव कर करवाई की मांग की गई।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Ujjain, Digvijay Singh, BJP, Congress

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अंकित चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता दिग्विजय सिंह द्वारा दो दिन पूर्व ट्विटर पर एक पोस्ट डाली गई थी। जिसमें उनके द्वारा लिखा गया है कि दमोह जिले के कुंडलपुर में एक जैन मंदिर के अंदर घुसकर बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा जबरन शिवलिंग की स्थापना की है। लेकिन जब वहां एस पी और कलेक्टर द्वारा जांच की गई तो ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया। दिग्विजय सिंह पहले भी एसी आपसी सौहार्द को खराब करने की भावना से पोस्ट डाल चुके हैं। जिसका विरोध करते हुए आज हम लोगों ने दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया है और माधव नगर थाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News