इंदौर में पूर्व सरपंच के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Friday, Feb 21, 2025-03:29 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव में पैसों के लेन देन में पूर्व सरपंच के साथ महिला और पुरुष ने जमकर मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने बलवा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

PunjabKesari

दरअसल पूरी घटना इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव की है। जहां पूर्व सरपंच रमेश बोरवाल के साथ कुछ महिला और पुरुषों द्वारा जमकर मारपीट की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने शुक्रवार को बताया कि जमीन की बिक्री के पैसों को लेकर के पूर्व सरपंच के साथ कुछ लोगों से विवाद हुआ था जिसमें पूर्व सरपंच के साथ महिला सहित पुरुषों ने जमकर मारपीट कर दी। वही पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों पर बलवा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News