भोपाल में बवाल, मंत्री विजय शाह के बंगले में घुसकर नेम प्लेट पर पोती गई कालिख

Tuesday, Jan 20, 2026-03:35 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ युवा कांग्रेस ने भोपाल में प्रदर्शन किया है। भोपाल में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित खत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके बंगले पर कालिख पोत दी। इस मौके पर वहां मौजूद गार्ड भी युवा कार्यकर्ताओं को नहीं रोक पाया और वो नेम प्लेट पर कालिख पोतने में कामयाब रहे।

PunjabKesari

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगाए  विजय शाह मुर्दाबाद के नारे

अमित खत्री ने विजय शाह के बंगले पर अपने साथियों सहित जाकर मंत्री की नेम प्लेट पर कालिख पोत कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विजय शाह मुर्दाबाद और और विजय शाह इस्तीफा दो के नारे लगाए।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित खत्री ने कहा कि मंत्री विजय शाह ने देश की बेटी सोफिया कुरैशी का अपमान किया है। सोफिया ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया और उसे अपमानित करने वाले मंत्री को मध्य प्रदेश की मोहन सरकार बचाने में लगी हुई है।

युवा कांग्रेस का आरोप है कि  छह महीनों से सरकार लगातार मंत्री को संरक्षण दे रही है, लेकिन कार्रवाई कोई नहीं कर रही है। युवा कांग्रेस का कहना है कि  जब तक मंत्री विजय शाह इस्तीफ़ा नहीं दे देते तब तक कांग्रेस चरणबद्ध प्रदर्शन करती रहेगी। अमित खत्री ने कहा है कि अगर मंत्री ने अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं दिया तो युवा कांग्रेस उनका सार्वजनिक रूप से मुँह काला करेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News