विजयवर्गीय बोले- दिग्विजय को कोई सीरियस नहीं लेता, जाकिर नाईक को वे शांति दूत कहते हैं, इंदौर में बढ़ते अपराधों पर जताई चिंता
Tuesday, Aug 22, 2023-02:07 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में शुरू हुए नाईट कल्चर के बाद से शहर में अपराधों का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है। शहर के युवाओं में नशे की लत भी बढ़ रही है। वही, देर रात को लूट, चोरी, हत्या सहित कई वारदातों में बढ़ोतरी ने पुलिस और प्रशासन की नाक में दम कर रखा है। इसी को लेकर सोमवार देर रात को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक अहम बैठक ली। इस बैठक में शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक रमेश मंदोला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित कलेक्टर इलैयाराजा, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर शामिल हुए। बैठक में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को लेकर चिंता जताई है। साथ ही पुलिस को प्रभावी कारवाई के भी निर्देश दिए है। बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव सामने रखे है। कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इंदौर में नाईट कल्चर काफी समय से है लेकिन हाल ही के दिनों में सामने आ रही घटनाओं से शहर की साख को बट्टा लग रहा है। बैठक के माध्यम से शहर में आए नए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से जब यह सवाल पूछा गया कि दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश में हरियाणा के नूह के जैसे वातावरण बनाया जा रहा है उसको लेकर उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह की बात को कोई ज्यादा गंभीरता से लेता नहीं है, क्योंकि वह आतंकवादियों के लिए जी लगाते हैं और कभी वह जाकिर जो कि भारत मे वांटेड है उनको शांति दूत कहते है। इसलिए आप भी गंभीरता से मत लीजिए और हम भी गंभीरता से नहीं लेते हैं। उन्होंने आगे कहा मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश है और इस प्रकार की घटनाएं यहां हो नहीं सकती है और अगर कोई करने का प्रयास करेगा तो शासन और प्रशासन में इतनी क्षमता है कि उनको कुचल दिया जाएगा। वही मध्यप्रदेश में पिछले दिनों केजरीवाल ने फ्री बिजली को लेकर कहा था उसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा है बहुत गुजरात में भी बहुत बड़े बड़े वादे करके आए थे और मेरा ख्याल है कि उनकी 90 परसेंट सीटों पर जमानत जप्त हुई थी गुजरात रिपीट होगा। वही प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर बोले जैसे पहली आई किसी को जानकारी नहीं थी वैसे ही दूसरी आएगी।
वही इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि प्रोग्रेस स्टेप की तरह इंदौर को खोलने का निर्णय लिया था वही जो पब है शराबकी दुकान है रेस्टोरेंट है जिसमें शराब परोसी जा रही है। उस सब के कारण यदि अपराध बढ़ रहा है। उसके कारण अपराध की घटनाएं बढ़ रही है तो मेरा ऐसा मानना था कि इसे रिव्यू करने की ज़रूरत है कि क्या घटनाएं उसी कारण से बढ़ रही है। एक बात स्पष्ट है नाईट कल्चर ओर पब कल्चर में डिफरेंस है शहर 24 घंटे खुला रहे पुलिस उसकी सुरक्षा करे तो शहर को खुलना ही चाहिए। आगे उन्होंने कहा अगर उसके करण अपराध हो रहे है तो उस पर कंट्रोल होना चाहिए सुरक्षा बड़े पुलिस मुस्तेदी से प्रभावी रूप से कैसे काम करे जिस कारण से शहर भी खुला रहे लोग आजदी से स्वतंत्रता से और अपराध भी कम हो। आपको बता दे पिछले दिनों महापौर ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को बढ़ते अपराधों को लेकर पत्र लिखा था। उस पर बोले कि ऐसा है इंदौर के प्रशासनिक अधिकारी और शहर के जनप्रतिनिधि समन्वय से काम करते हैं और मेरा पत्र उसे स्थिति को रिव्यू करने के लिए था जिसको लेकर हमने आज बातचीत की है और अगर उस को ध्यान में रखते हुए गश्त बढ़ाई है एक्टिविटी बढ़ाई है तो वह अच्छी बात है।
फिलहाल बैठक में मिले सुझाव को जल्द ही अमल में लाया जाएगा। उम्मीद है कि शहर की सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ जल्द ही शहर में एक प्रभावी कारवाई देखने को मिले।