टिकट मिलने के बाद महाकाल की शरण पहुंचे विजयवर्गीय, कहा- अच्छे काम की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद से करूंगा

Wednesday, Sep 27, 2023-12:48 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): भाजपा ने विधानसभा चुनाव में इंदौर विधानसभा-1 से कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदावार घोषित किया है। टिकट मिलने के बाद कैलाश विजवर्गीय बेटे व विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हैं।

PunjabKesari

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में इंदौर 1 से मैदान में उतारा है। चुनाव में जीत को लेकर विजयवर्गीय ने सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन किए और कहा कि किसी भी अच्छे की काम की शुरुआत करने के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने बाबा के पास आते है।

PunjabKesari

इससे पहले विधानसभा 1 से प्रत्याशी घोषित होने पर कैलाश विजयवर्गीय ने वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन गुरु के निवास पर जाकर आशीर्वाद लिया। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें इंदौर 1 से बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया गया है। इसके बाद विजयवर्गीय भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News