यह शर्म की बात...संसद की मर्यादा रखना हर सांसद का काम, ओवैसी की नारेबाजी पर विजयवर्गीय की तीखी प्रतिक्रिया

6/26/2024 7:58:58 PM

इंदौर (सचिन बहरानी) : असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद पद की शपथ लेने के दौरान जय भीम, जय तेलंगाना और बाद में जय फिलिस्तीन की नारे पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संसद की मर्यादा को बनाये रखना हर संसद सदस्य का काम है अगर वह मर्यादा नहीं रखते है तो यह शर्म की बात है। बता दें कि ओवैसी द्वारा जय फिलिस्तीन का नारा लगाने के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया था। सांसदों ने इस पर आपत्ति जताई और ओवैसी की शिकायत संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से भी की है। वही राहुल गांधी को संसद में विपक्ष का नेता बनाये जाने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह अच्छा है।

बता दें कि मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर जिले में 51 लाख पौधे लगाने का अभियान शुरू किया जा रहा है। यह अभियान 7 जुलाई से प्रारम्भ होगा और 14 जुलाई को एक साथ रेवती रेंज में 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जाएगा। इस अभियान में भाजपा के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। इसी से जुड़े सवाल को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस अभियान में शामिल होने के लिए 7 जुलाई को इंदौर आना चाहते है लेकिन हम उन्हें 14 जुलाई को बुलाना चाहते है जिस दिन वृक्षारोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News