जिस दिन बॉस का इशारा हो जाएगा उस दिन गिर जाएगी कांग्रेस सरकार- विजयवर्गीय

1/10/2019 5:44:59 PM

इंदौर: अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। विजयवर्गीय ने कहा है कि, 'कार्यकर्ताओं को डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। कोई माई का लाल नहीं, जो हमें हाथ लगा ले। विपक्ष में आ गए हैं तो क्या? यह सरकार हमारी कृपा से चल रही है। कमलनाथ की सरकार 5 साल नहीं चलेगी। जिस दिन ऊपर से बॉस का इशारा हो जायेगा उस दिन सरकार गिर जाएगी। कैलाश के इस बयान के बाद से नया हंगामा शुरू हो गया है।' 

PunjabKesari, Madhya Pradesh Hindi News, Indore Hindi News, Indore Hindi Samachar, Kaialsh Vijayvargeeya, Disputed statement, Congress, Threat 
 

बुधवार शाम बीजेपी के एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'यह सरकार कैसी सरकार है ? यह सरकार हमारी कृपा से चल रही है। प्रदेश कभी भी समय वापस हमारे पास आ जायेगा। जिस दिन ऊपर से बॉस का इशारा हो जायेगा उस दिन सरकार गिर जाएगी। हालिया विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के फैलाये भ्रम जाल के कारण प्रदेश में वोट थोड़ा इधर-उधर चला गया। लेकिन हमें निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है।'


PunjabKesari, Madhya Pradesh Hindi News, Indore Hindi News, Indore Hindi Samachar, Kaialsh Vijayvargeeya, Disputed statement, Congress, Threat 

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने जो भी वादे किए हैं उसके लिए सरकार के पास बजट नहीं है। कांग्रेस ने झूठे वादों में फंसाकर जनता से वोट लिए हैं। इसका खुलासा भी जल्द ही हो जाएगा। हमें अब लोकसभा चुनाव बड़ी मेहनत और चुनौती के साथ लड़ना है और जीत के आना है। केन्द्र में इस बार भी हमारी ही सरकार बनेगी। आपको बता दें कि कैलाश के इस बयान के बाद से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स विजयवर्गीय को जमकर ट्रोल कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News