विधानसभा वार निकली विकास यात्राएं, रूटचार्ट के हिसाब से यात्रा के नोडल अधिकारी नियुक्त
Sunday, Feb 05, 2023-04:15 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): आज संत रविदास जयंती (Ravidass Jayanti) के मौके पर विधानसभा वार विकास यात्राएं निकाली गईं हैं। जिसका रूटचार्ट और नोडल अधिकारी (Nodal Officer) पूर्व से निर्धारित किया गये हैं। इन यात्राओं में मुख्य रूप से आम लोगों के हित से जुड़े भूमिपूजन एवं लोकार्पण के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ का वितरण होगा। सीईओ जिला पंचायत की ओर से जनपद पंचायतों और नगर पालिका एवं नगर परिषदों को विकास यात्रा निकाले जाने के निर्देश दिये गये हैं। विकास यात्रा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं आमलोग उपस्थित रहे जहां शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इन गांव से होकर निकलेगी यात्रा
विकास यात्रा 5 फरवरी को विधानसभा बड़ामलहरा के घुवारा के शंकर वार्ड, आम्बे, छत्रसाल, हनुमानजी, गायत्री, चन्द्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस, भगतसिंह, अरव देवी, हरदौल, जगदीश स्वामी, लक्ष्मीबाई, अम्बेडकर, रविदास तथा महाराणा वार्ड में विकास यात्रा निकलेगी। विधानसभा बिजावर के ग्राम खैरों, काशीपुरा, रनगुवां, कुर्रा, बिहटा, रामपुर और बरद्वाहा विधानसभा राजनगर के ग्राम मऊमश्सनिया, पहरापुरवा, महिलवार, बन्दरगढ़, हकीमपुरा, चितरई, भुरेला, दिबिया पुरवा, ढ़ोगे तथा विधानसभा चंदला के ग्रामीण क्षेत्र गहरावन, छतपुरा, दुम्खेड़ा, रोपुर, बख्तोरा, बेरी तथा शहरी क्षेत्र चंदला के विंध्याचल, लक्ष्मीबाई, बाबूराम चतुर्वेदी, शास्त्री, सुभाष, आजाद वार्ड साथ ही विधानसभा महाराजपुर के ग्राम खिरवा, फुलारी, बर्रोही, सिंहपुर, मुखर्रा और टटम में विकास यात्रा निकलेगी।