फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, न्याय के लिए लगाई गुहार, कलेक्टर ने क्या बोला
Tuesday, Jul 26, 2022-05:23 PM (IST)

बेमेतरा (भूपेंद्र साहू): बेमेतरा के ग्राम कठिया (kathiya village) के ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने कलेक्टर (bemetara collector) से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल 4 जुलाई को सिटी कोतवाली (city kotwali) क्षेत्र के ग्राम पेंड्री में शिवनाथ नदी (shivnath river) में एक किसान की रस्सी और बिजली के पोल से बंधी हुई तैरती लाश मिली थी। जिसकी पहचान 45 वर्षीय ढेलूराम निषाद के रूप में हुई थी,जो ग्राम कठिया का रहने वाला था।
कलेक्टर ने दिया निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन
जिसके बाद कोतवाली पुलिस (kotwali police) ने प्रथम दृष्टया हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया। लेकिन आज तक मामले की जांच पूरी नहीं हो पाई है। जिसके कारण आज मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर न्याय के लिए गुहार लगाई है। बेमेतरा कलेक्टर ने मृतक के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच करा न्याय दिया जाएगा।