चुनाव का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों ने तहसीलदार को जमकर पीटा

11/28/2018 5:00:14 PM

सतना: MP में लोकतंत्र के महापर्व में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है और मतदान कर रहे हैं। वहीं प्रदेश में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन एड़ी- चोटी का जोर लगा रहा है। इसी बीच चित्रकूट विधान सभा के रईया व बाल्हा गांव में एक घटना सामने आई है। यहां ग्रामीणों ने तहसीलदार को पीटा और बन्धक बना दिया। इस घटना के बाद गांव में बवाल मच गया है।

PunjabKesariमिली जानकारी के अनुसार करीब 600 ग्रामीणों ने तहसीलदार को घेरा। हैरानी की बात यह है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले से किनारा किया  और कोई भी मौके पर नही पहुंचा। सड़क न होने से नाराज ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर रहे थे। तहसीलदार ने ग्रामीणों को प्रशासन का डर दिखा कर वोटिंग कराने का प्रयास किया। इससे नाराज ग्रमीणों ने तहसीलदार को पीटा।  वहीं सभापुर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News