Punjab Kesari MP ads

इस गांव में ग्रामीणों ने लूटे चांदी के सिक्के, खुदाई के दौरान बर्तन में मिले थे कॉइन

5/7/2022 11:23:09 AM

आगर मालवा (फहीम उद्दीन कुरैशी): आगर जिले के सुसनेर के पास माणा गांव में मकान की नींव रखने के लिए खुदाई की जा रही थी। तभी अचानक से पुरातत्विक काल के समय के चांदी के सिक्के मिले। जैसे ही ग्रामीणों की इसकी जानकारी मिली तो सिक्कों को लूटने के लिए ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। मामला सुसनेर तहसील मुख्यालय से 15 किमी दूर गांव माणा का है। 

PunjabKesari

खुदाई के दौरान मिला सिक्कों से भरा बर्तन

मकान की नींव रखने के दौरान खुदाई के दौरान पुरातत्विक चांदी के सिक्कों से भरा गढा निकला। जब जेसीबी से नींव खुदाई का काम चालू था तब चांदी के सिक्कों से भरा गढ़ा में नीव की मिट्टी के साथ बाहर आ गया। जिन्हें घर के आसपास खेल रहे बच्चों और महिलाओं ने लूटना शुरू कर दिया। जब यह खबर गांव में आग तरह फैली तो गांव के सभी ग्रामीण सिक्के लूटने एवं देखने के लिए उमड़ पड़े। उस वक्त मकान मालिक ढोल बजाने गांव से बाहर गया था। लेकिन जब मकान मालिक घर आया तो उसने इसकी सूचना सुसनेर थाना पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को दी।

PunjabKesari

प्रशासन के अधिकारी गांव माणा पहुंचे और मामले को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ के बाद जांच शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News

Recommended News