विश्व हिंदू परिषद की बैठक में मछली परिवार पर किए Cm के दावे पर बोले जीतू! विश्वास सारंग और कृष्णा गौर के खिलाफ कब कार्रवाई करोगे?
Sunday, Sep 14, 2025-11:50 PM (IST)

(MP DESK): इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव के एक बयान पर कांग्रेस ने उन पर हमला किया है। शारिक मछली के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट लिखते हुए बीजेपी से सवाल किया है।
मंत्री विश्वास सारंग और कृष्णा गौर के खिलाफ कब कार्रवाई करोगे?
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने मंत्रियों विश्वास सारंग और कृष्णा गौर को मछली परिवार का मददगार बताते हुए सीएम मोहन यादव से पूछा कि इन पर कार्रवाई कब की जाएगी! उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि सत्ता और संगठन के कई नेता मछली परिवार के संरक्षक रहे हैं। इनके खिलाफ मोहन सरकार कब कार्रवाई कर रही है। जीतू लिखते हैं कि आपका ये मिथ्या दावा सुनकर बहुत हंसी आई, विस्मय हुआ, मन अत्यधिक द्रवित भी हुआ ,सच क्या है ? आप जानते है फिर भी ऐसे दावे , आग्रह है चिंतन किजिए।