इंदौर में वॉल्वो बस में अचानक लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
Sunday, May 10, 2020-07:40 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): मध्य प्रदेश में इंदौर के एआईसीटीएसएल के बस स्टॉप के सामने वॉल्वो बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तीव्र थी कि देखते ही देखते बस जल गई। घटना कृषि कॉलेज के सामने हुई। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग में दो बसों को खासा नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था।