मतदाताओं को बांटी गई BJP प्रत्याशी और PM मोदी की फोटो वाली मतदाता पर्ची, FIR दर्ज
Monday, Apr 29, 2019-03:22 PM (IST)

जबलपुर: बरगी विधानसभा में निगारी गांव के 4 बूथों में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी और राकेश सिंह की फोटो लगी मतदाता पर्चियां बाट रहे थे। इसकी खबर जैसे ही बरगी विधानसभा से कांग्रेस विधायक संजय यादव को लगी वो तुरंत बूथ पहुंचकर वहां से मतदाता पर्चियों को जब्त किया साथ ही इसकी शिकायत सेक्टर मजिस्ट्रेट से की।
विधायक संजय यादव ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता बूथों में मतदाताओं को बीजेपी में वोट डालने के लिए नरेंद्र मोदी और राकेश सिंह की फ़ोटो लगी मतदाता पर्चियां बाट रहे है। विधायक संजय यादव ने निगरी ग्राम में बने 4 बूथ से भाजपा के 6 कार्यकर्ताओं को पकड़ा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
इससे पहले भी पूर्व और पश्चिम विधानसभा में फ़ोटो लगी मतदाता पर्चियां बाटने की शिकायत दर्ज करवाई थी कि भाजपा के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी और राकेश सिंह की फ़ोटो लगी मतदाता पर्चियां बाट रहे है जिस पर पुलिस ने करीब 6 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया था बावजूद इसके जबलपुर में डर्टी पोलिटिक्स थमने का नाम नही ले रही है। आज भी मतदान के समय बरगी विधानसभा के निगरी ग्राम के पोलिंग बूथ में भाजपा की फ़ोटो लगी मतदाता पर्ची बाटने की शिकायत बरगी पुलिस और जिला निर्वाचन अधिकारी से की है।