शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- वक्फ संशोधन बिल सौगात-ए-मोदी
Tuesday, Apr 22, 2025-11:18 AM (IST)

सतना : द्वारिका पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने वक्फ संशोधन बिल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई एक बड़ी सौगात बताया है। कल यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि साधु संत राजनीति नहीं करते हैं, लेकिन यदि राजनीति धर्म से विमुख होने लगे तो साधु-संतों को राजनीति को दिशा दिखाने आगे आना चाहिये। वक्फ संशोधन बिल मोदी की ओर से दी गई एक सौगात है। अविमुक्तेश्वरानंद ने हिन्दू राष्ट्र की मांग को एक जुमला बताया। अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि सरकार चाहे तो बहुसंख्यक समाज की मांग पर देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर सकती है। अविमुक्तेश्वरानंद ने गौ संसद बनाये जाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण जरूरी है।