कमलनाथ की अधिकारियों को चेतावनी- ''काम के लिए कोई मंत्रालय के चक्कर लगाए, बर्दाश्त नहीं करूंगा''

Tuesday, Dec 18, 2018-12:27 PM (IST)

भोपाल: कमलनाथ ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते ही तीन घंटे के अंदर कई फैसले लिए। पहले वादे के मुताबिक किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्‍तखत किए और फिर कन्या विवाह योजना की राशि बढ़ाकर 51  हजार करने का ऐलान किया। इसके साथ ही राज्य में चार गारमेंट पार्क खोले जाने की भी बात कही। वहीं उन्होंने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और कामकाज में बदलाव लाने को कहा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से दो टूक कहा कि 'पुराने तौर तरीके अब नही चलेंगें, इनमें बदलाव करना होगा।  पंचायत, ब्लॉक, तहसील और जिले में होने वाले काम के लिए कोई मंत्रालय के चक्कर लगाए, यह बर्दाश्त नहीं करूंगा'।
 

PunjabKesari

CM कमलनाथ ने कहा कि अधिकारी अपने विभाग को मजबूत बनाएं। जो काम जिसका है, उसे ही करना चाहिए। जो काम नीचे के स्तर पर हो सकता है, उसके लिए कोई मंत्रालय क्यों आए। यह सोचना होगा कि निवेश कैसे आए। सिर्फ नीतियों और मांगने से निवेश नहीं आता। निवेश को आकर्षित करना पड़ेगा।वही उन्होंने ब्यूरोक्रेसी को व्यवहार में बदलाव लाने की नसीहत दी। 

PunjabKesari

वहीं बैठक में ही उन्होंने मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह को कांग्रेस का वचन पत्र सौंपा और कहा कि सभी विभाग रोडमैप बनाएं, हम जल्द ही विभागवार बैठकें करेंगे। जो विभाग काम के नही उन्हें बंद किया जाएगा।  प्रदेश में डिलीवरी सिस्टम फेल है। जो गैरजरूरी योजनाएं हैं, उन्हें भी बंद करें। जमाना बदल रहा है युवाओं की सोच से हमें चलना होगा। युवाओं को ध्यान में रखते हुए काम करने होंगें। यह सोचना होगा कि निवेश कैसे आए। सिर्फ नीतियों और मांगने से निवेश नहीं आता। निवेश को आकर्षित करना पड़ेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News