MP में महा फ्राड, बॉटलिंग प्लांट पर रेड, बोतलों पर ब्रांडेड कम्पनियों के स्टिकर लगाकर पैक किया जा पानी
Wednesday, Dec 10, 2025-06:53 PM (IST)
भिंड (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड से एक हैरान करने और चौंकाने वाला मामला मामला सामने आया है...यहां पर लोगों के स्वास्थ्य़ के साथ खिलवाड़ करने और कानून को ताक पर रखकर ऐसा काम किया जा रहा है कि कोई भी हिल जाए...दरअसल यहां एक बॉटलिंग प्लांट पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापा मारा है...जो अधिकारियों के सामने आया वो हैरान करने वाला था..

ब्रांडेड कम्पनियों के नाम से स्टिकर लगाकर बोतलों में पानी किया जा रहा पैक

ब्रांडेड कम्पनियों के नाम से बोतलों में पानी पैक किया जा रहा है...सिंपल बोतल पर जानी-मानी कंपनी का स्टीकर लगाकर लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है और धोखाधड़ी का खेल खेला जा रहा है...अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में खाली पानी की बोतलें, अलग-अलग कम्पनियों के स्टिकर मौके से बरामद किए हैं और करीब 2 लाख रुपए का सामान भी बरामद किया है
धर्मपुरी में एमएस ट्रेडर्स के नाम से संचालित किया जा रहा बॉटलिंग प्लांट
ये पूरा काला कारोबार धर्मपुरी में एमएस ट्रेडर्स के नाम से संचालित किया जा रहा था...भवन के अंदर ही पानी के नल लगे हुए हैं औऱ खाली बोतलों को उस पानी से भरा जा रहा था...पानी की भरी बोतल पर नामी कंपनी का स्टिकर लगाया जाता है और इस तरह से लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है...फ्राड के इस काले कारोबार से अधिकारी भी हैरान रह गए ...
लिहाजा माल को जब्त करके आगे की कार्रवाई की जा रही है..जब बॉटलिंग प्लांट पर छापा मारा गया तो सुरक्षा के लिहाज से शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके..लिहाजा इस तरह की धोखाधडी से अधिकारी भी सकते में हैं कि किस तरह से फ्राड को अंजाम दिया जा रहा है।

