शिवलिंग से निकल रहा पानी, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

7/6/2020 6:18:13 PM

बड़वानी (संदीप कुशवाहा): सावन के पहले सोमवार पर जहां भक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भोलेनाथ के चमत्कार भी देख रहे हैं। दरअसल बड़वानी जिले के सेंधवा स्थित केदारेश्वर मंदिर इन दिनों लोगो के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा ने बताया कि वो पिछले 5 सालों से इस मंदिर में पुजारी हैं। लेकिन पिछले 5-6 दिन लगातार शिवलिंग से पानी आ रहा है। और ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।

Water coming out of Shivling, devotees gathered to see, Madhya Pradesh, badvani, sendhva, Punjab kesari, PunjabKesari

पुजारी रोज शिवलिंग का श्रृंगार करते हैं। लेकिन पिछले 5-6 दिनों से श्रृंगार करने के बाद अपने आप शिवलिंग से पानी निकलता है और श्रृंगार धुल जाता है। जब पुजारी ने गौर से शिवलिंग को देखा तो पता चला कि शिवलिंग से पानी निकल रहा है। कुछ ही समय में ये बात पूरे शहर में फैल गई। जिसके बाद इस चमत्कार को देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंचने लगे। पुजारी के अनुसार वह खुद भी आश्चर्यचकित है, और वह इसे भगवान की लीला बताते हैं। श्रद्धालु भी यहां पहुंचकर इसे प्रभु का चमत्कार मान रहे हैं और दर्शन पूजन कर रहे हैं।

Water coming out of Shivling, devotees gathered to see, Madhya Pradesh, badvani, sendhva, Punjab kesari, PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News