जल संकट को लेकर सड़कों पर उतरे कोलारवासी, किया चक्काजाम

6/3/2019 2:42:18 PM

भोपाल: प्रदेश में बढ़ रहा जल संकट लोगों के गले की हड्डी बन गया है। आलम यह है कि लोग सड़कों पर उतर आए हैं। लंबे समय से पेयजल की समस्या से परेशान कोलारवासियों ने चक्काजाम कर दिया। इस अघोषित चक्काजाम से दोनों और करीब चार किलोमीटर आवाजाही थम गई। आनन फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तो काफी समझाइश के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया। 

PunjabKesari

दरअसल, भीषण गर्मी में कोलार की करीब तीन लाख आबादी पेयजल की समस्या से जूझ रही है। पानी की समस्या को लेकर कई बार प्रशासन और नगर निगम से गुहार लगाने के बाद भी जब पानी की समस्या का हल नहीं हुआ तो सोमवार को कोलारवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और वो सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना के बाद प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टैंकर से पेयजल उप्लब्ध कराने का आश्वासन के बाद जाम खुलवाया। कोलार की मुख्य सड़क पर अचानाक हुए जाम के चलते दोनों और करीब चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ऑफिस टाइम में अचानक चक्काजाम होने से हजारों लोग करीब दो घंटे तक जाम में फंसे रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News