Sub-Junior National Wushu Sports Event: ग्वालियर की नेशनल वुशू टीम का स्टेशन पर जोरदार स्वागत, स्पर्धा में 3 मेडल किए अपने नाम

Sunday, Apr 03, 2022-06:35 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 7 दिवसीय 21वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय वुशू खेल स्पर्धा से लौंटी ग्वालियर वुशू टीम का ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर जोरदार स्वागत (Wushu players welcome in Gwalior) किया गया। ग्वालियर के वुशू खिलाड़ियों ने कन्याकुमारी में वुशू खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया और 3 मेडल हासिल कर ग्वालियर शहर के साथ-साथ मध्य प्रदेष का नाम भी रोशन किया। ग्वालियर जिला वुशू खेल संघ (Gwalior Wushu Sports Federation) के सचिव शाहिद खान ने जानकारी देते हुए बताया, कि ग्वालियर जिले के वुशू खिलाड़ी लक्ष्य कुमार ने मध्य प्रदेश की ओर से वुशू खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1 गोल्ड और 2 ब्राउन्ज मेडल अपने नाम किये।

टीम का स्टेशन पर जोरदार स्वागत 

लक्ष्य कुमार और टीम को प्रशिक्षण ग्वालियर जिला वुशू खेल संघ के टेक्निकल कोच धर्मेन्द्र नागले द्वारा दिया गया था। टीम का नेतृत्व टीम कोच धर्मेंद्र नागले और टीम मैनेजर अनामी शरण कुशवाह की ओर से किया गया था। राष्ट्रीय वुशू स्पर्धा के लिए श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन राज्य वुशू खेल स्पर्धा द्वारा किया गया था। ग्वालियर जिला वुशू खेल संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव शाहिद खान और संघ के सभी सदस्य इरफान खान, सतीश कुशवाह, प्रशांत वैश्य, सतीश राजे और पूर्व वुशू राष्ट्रीय खिलाड़ी मृणालिनी सेलर, अंजली परिहार और प्रियंका बघेल ने सभी विजेता खिलाड़ियों का स्वागत के बाद जीत की बधाई दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News