साध्वी प्रज्ञा को लेकर ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता

Saturday, May 18, 2019-11:38 AM (IST)

भोपाल: एमपी की भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा अपने विवादित बयानों से चौतरफा घिर गई है। नाथूराम गोडसे को लेकर शुरू हुई बयानबाजी के बीच अब एक कांग्रेस नेता के बोल बिगड़ गए हैं। रतलाम जिले के कांग्रेसी नेता पारस सकलेचा साध्वी प्रज्ञा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है| उन्होंने साध्वी की तुलना 'डायन'' से कर दी।

PunjabKesari

दरअसल, सकलेचा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर टिपण्णी करते हुए कहा कि, "किसी के श्राप से अगर कोई भला आदमी मर जाये तो उसे डायन कहते हैं, उस डायन के श्राप से हेमंत करकरे मर गए लेकिन उसके श्राप से दाऊद इब्राहिम नहीं मरा। यदि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर वास्तविक साध्वी हैं तो वे दाऊद इब्राहिम को श्राप दें जिससे वह मर जाए।'


कांग्रेस नेता ने साध्वी को बताया डायन, कहा- अगर साध्वी हैं तो बुरे लोगों को भी मार कर दिखाएं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News