पटवारी भर्ती में गड़बड़ी के आरोपों पर बोलीं उमा भारती.- जांच होने दो, सब सामने आ जाएगा, MP चुनाव में BJP के चेहरे पर भी बोलीं उमा

Saturday, Jul 15, 2023-01:54 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय): पटवारी भर्ती को लेकर मचा घमासान अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस जहां इसे घोटाला बताकर बीजेपी सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है, तो वहीं भाजपा इसे कांग्रेस की घटिया राजनीति करार दे रही है। इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है की सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जो भी सच है वो सामने आ जाएगा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Uma Bharti, Patwari Recruitment Exam, Patwari scam, Vyapam scam, BJP, Congress

बता दें की पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर पहुंची थीं। इस बीच उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने सभी को सावन की शुभकामनाएं भी दीं। साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव में बीजेपी के को लेकर कहा की चुनाव किसके चेहरे पर लड़ा जाएगा, ये हमारे अध्यक्ष जे पी नड्डा तय करेंगे।  

 

सतना: भरे मंच पर जीतू पटवारी की मौजूदगी में कांग्रेस नेत्रियों और पूर्व MLA में घमासान! पूर्व MLA नेत्रियों से बोले- अपने पापा से पूछना तुम्हारा जनाधार किसने बनाया?समर्थक बेकाबू ! 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News