चौथे चरण में लाॅकडाउन का स्वरूप क्या हो, CM शिवराज ने इसके बारे में पूर्व मुख्यमंत्रियों से की बात

Thursday, May 14, 2020-05:32 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों  की संख्या चार हजार पार हो चुकी है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार लॉकडाउन के चौथे चरण की तैयारी कर रही है। इस बार लॉकडाउन का स्वरूप अलग होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसका जिक्र कर चुके हैं। वहीं प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर सुझाव लिए जा रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में फोन पर चर्चा की है।

इस दौरान सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह , कमलनाथ और उमा भारती से फोन पर बातचीत कर लॉकडाउन के स्वरूप के संबंध में उनके विचार जाने। उन्होंने राज्य में कोरोना नियंत्रण के प्रयासों, आम लोगों की राहत के लिए की गई व्यवस्थाओं और श्रमिकों को रोजगार देने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों से प्राप्त सुझावों के अनुरूप अन्य आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News