जब असली किन्नरों के हत्थे चढ़ा नकली किन्नर, फिर हुआ ऐसा हाल

Wednesday, Aug 28, 2019-03:32 PM (IST)

इंदौर: महू के किशनगंज इलाके में माहौल उस समय गरमा गया जब असली किन्नरों के हाथ नकली किनन्र लग गया। पैसे मांग रहा नकली किन्नर असली किन्नरों को देख घबरा गया। फिर क्या था असली किन्नरों ने नकली किन्नर को पकड़ कर धुनाई कर डाली और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

PunjabKesari

दरअसल, कुछ किन्नर बाजार से गुजर रहे थे तो उन्हें एक नकली किन्नर लोगों से पैसे मांगता दिखा। इसके बाद वो वहीं उतर गए, उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की और पकड़कर पुलिस के पास ले गए। जब असली किन्नरों ने नकली को पकड़ा तो बाजार में भीड़ जमा हो गई थी। वो दो कारों में बैठकर आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News