बेटे की चाहत में क्रूरता की हदें पार...चौथी बेटी पैदा हुई तो कलयुगी पिता ने जिंदा कुएं में फेंकी

Tuesday, Apr 11, 2023-07:52 PM (IST)

अंबिकापुर (प्रशांत कुमार) : सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झिरमिटी धौरापारा में कलयुगी पिता ने बेटी पैदा होने से नाराज होकर उसे जिंदा कुएं में फेंक दिया। इससे बच्ची की मौत हो गई। इतने में भी उसका मन नहीं भरा तो दूधमुंही नवजात को दफना दिया। हैवानियत की इस घटना के सामने आने के बाद गांव में मातम पसर गया है।  पुलिस ने कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर 12 बजे ग्राम झिरमिटी धौरापारा के अशवंत पुरी की पत्नी रंगीला ने चौथी संतान के रूप में बच्ची को जन्म दिया। पिता को बेटा की चाहत थी, चौथी बेटी होने से गुस्साए पिता ने देर रात नवजात बच्ची को प्लास्टिक थैले में बांधकर घर के बगल में स्थित कुंए में फेंक दिया लेकिन जब सुबह कुएं के पास पानी लेने गई महिलाओं ने नवजात को देखा तो मामले का खुलासा हो गया।

PunjabKesari

पकड़े जाने के डर से आरोपी ने घबराकर नवजात को दूसरी जगह दफना दिया। गांव वालों ने पूरे मामले की जानकारी उदयपुर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस सहित फोरेंसिक, तहसीलदार और डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंची और दफ़न किये नवजात को बाहर निकाला। फ़िलहाल आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News