MP के इस गांव में लोगों की शादी क्यों नहीं हो रही? वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे!
Friday, Aug 29, 2025-06:57 PM (IST)

उमरिया। मध्य प्रदेश के एक गांव के लोग काफी परेशान हैं। क्या आप सोच सकते हैं बुनियादी सुविधाओं की कमी की वजह से कोई गांव के युवक-युवतियों की शादी नहीं हो रही हो? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के हनचौरा गांव में यह हकीकत सामने आई है। यह गांव अब नगर परिषद में शामिल हो चुका है, लेकिन सड़क, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण स्थानीय युवाओं की शादी अधर में लटकी हुई है। यहां तक कि रिश्तेदारों तक का रुख बदल जाता है; गांव आने के बाद वे सुविधाओं की स्थिति देख कर संबंध बनाने से पहले ही हाथ खींच लेते हैं।
सड़क न होने की वजह से दिक्कत
चार साल पहले हनचौरा पंचायत को नगर परिषद में शामिल किया गया, लेकिन गांव की सड़कें अब भी टूटे-फूटे हाल में हैं। बच्चे स्कूल आने-जाने में मुश्किल झेलते हैं, वहीं गर्भवती महिलाओं को 108 एंबुलेंस की सेवाएं भी नहीं मिल पाती।
युवाओं की शादी रुकी
स्थानीय निवासी नागरिक संग्राम ने बताया कि सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी की वजह से गांव के युवक-युवतियों की शादी अब तक नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि उनके लिए दो बार रिशेतेदार आए, लेकिन खराब सड़क देख कर वापस चले गए।
विधायक पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र की विधायक मीना सिंह, जो भाजपा सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं, चुनाव जीतने के बाद अपने वादों से मुकर जाती हैं। विकास की योजनाएं सिर्फ कागजों में ही सीमित रह गई हैं, और जनता आज भी समस्याओं में घिरकर परेशान हो रही है।