426 छात्रों को जहर देने वाला टीचर गिरफ्तार, क्यों किया ऐसा घिनौना काम? सच जानकर शॉक्ड रह जाएंगे आप
Friday, Aug 29, 2025-04:23 PM (IST)

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पाकेला पोर्टा केबिन आवासीय स्कूल में 21 अगस्त को 426 बच्चों के खाने में फिनाइल मिलाने की घटना ने सबको दहला दिया। इस मामले में पुलिस ने शिक्षक धनंजय साहू को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
आरोपी ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी शिक्षक ने यह कदम हॉस्टल अधीक्षक से रंजिश के चलते उठाया। दरअसल, धनंजय साहू पहले इस हॉस्टल का अधीक्षक था, लेकिन एक छात्र की पिटाई करने और उसे गंभीर चोट पहुंचाने के बाद उसे पद से हटा दिया गया था। इसके बाद दुजल पटेल को अधीक्षक नियुक्त किया गया। तभी से साहू उससे नाराज़ था और बदला लेने की नीयत से उसने बच्चों के खाने में फिनाइल मिला दिया।
प्रशासनिक कार्रवाई
घटना के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया। वहीं अधीक्षक दुजल पटेल और सहायक अधीक्षक गौतम कुमार ध्रुव को भी हटाकर अन्य पदों पर अटैच कर दिया गया। अब भवन सिंह मंडावी को नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
इस सनसनीखेज मामले पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया और मुख्य सचिव से जवाब मांगा। सुकमा एसपी रोहित शाह ने बताया कि आरोपी शिक्षक धनंजय साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।