28 बीघा जमीन के लिए पत्नी ने बेटों के साथ मिलकर पति को बनाया बंधक, कोर्ट के बाहर जमकर किया हंगामा
Wednesday, Sep 13, 2023-05:51 PM (IST)

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): शिवपुरी कोर्ट के बाहर एक ही परिवार के लोगों के बीच 28 बीघा जमीन को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यहां जमीन मालिक को ही उसकी पत्नी अपने दो बेटों के साथ मिलकर रस्सी से हाथ बांधकर अपने घर ले जाने का प्रयास कर रही थी तभी वहां जमीन मालिक ने हंगामा कर दिया जिससे लोगों का मजमा लग गया। वहीं सड़क पर हंगामा देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित को अपनी सुरक्षा में ले लिया। मौका देखकर पीड़ित की पत्नी और दोनों बेटे रफूचक्कर हो गए।
बताया जा रहा है कि कोलारस क्षेत्र के अनंतपुर का रहनेवाला सुनिल सिंह रघुवंशी अपनी पत्नी से विवाद के चलते अपने घर से दूर रहता है। सुनिल और पत्नी के बीच न्यायालय में तलाक का केस चल रहा है।
सुनिल के नाम 22 बीघा जमीन है और उसकी पत्नी और बच्चे इस जमीन को अपने नाम करवाना चाहते हैं और इसी के चलते जब सुनिल न्यायालय में तारीख के लिए आया तभी उसकी पत्नी और बच्चों ने उसे पकड़ लिया और हाथ बांधकर अपने साथ ले जाने लगे।