28 बीघा जमीन के लिए पत्नी ने बेटों के साथ मिलकर पति को बनाया बंधक, कोर्ट के बाहर जमकर किया हंगामा

Wednesday, Sep 13, 2023-05:51 PM (IST)

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): शिवपुरी कोर्ट के बाहर एक ही परिवार के लोगों के बीच 28 बीघा जमीन को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यहां जमीन मालिक को ही उसकी पत्नी अपने दो बेटों के साथ मिलकर रस्सी से हाथ बांधकर अपने घर ले जाने का प्रयास कर रही थी तभी वहां जमीन मालिक ने हंगामा कर दिया जिससे लोगों का मजमा लग गया। वहीं सड़क पर हंगामा देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित को अपनी सुरक्षा में ले लिया। मौका देखकर पीड़ित की पत्नी और दोनों बेटे रफूचक्कर हो गए।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि कोलारस क्षेत्र के अनंतपुर का रहनेवाला सुनिल सिंह रघुवंशी अपनी पत्नी से विवाद के चलते अपने घर से दूर रहता है। सुनिल और पत्नी के बीच न्यायालय में तलाक का केस चल रहा है।

PunjabKesari

सुनिल के नाम 22 बीघा जमीन है और उसकी पत्नी और बच्चे इस जमीन को अपने नाम करवाना चाहते हैं और इसी के चलते जब सुनिल न्यायालय में तारीख के लिए आया तभी उसकी पत्नी और बच्चों ने उसे पकड़ लिया और हाथ बांधकर अपने साथ ले जाने लगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News