MP में जिद ने ली हिंसक शक्ल: मोबाइल नहीं दिलाने पर पत्नी ने पति को जमकर पीटा, छत से दिया धक्का
Friday, Sep 05, 2025-12:32 PM (IST)

ग्वालियर। पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन को लेकर शुरू हुआ विवाद गंभीर झगड़े में बदल गया। पत्नी ने नया मोबाइल दिलाने की मांग रखी, लेकिन पति द्वारा इंकार करने पर मामला इतना बढ़ गया कि उसने गुस्से में पति को एक मंजिला मकान की छत से धक्का दे दिया। गिरने से युवक के पैर में फ्रैक्चर हो गया। परिजन घायल को अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
यह घटना चार शहर का नाका क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय शिवम वंशकार, जो मूलतः टीकमगढ़ का रहने वाला है, फिलहाल ग्वालियर में किराए के घर में अपनी पत्नी साधना के साथ रह रहा था। दोनों की शादी दो साल पहले हुई थी। बताया गया है कि साधना लंबे समय से नए मोबाइल की जिद कर रही थी और इस बात को लेकर अक्सर घर में कहासुनी होती रहती थी।
बुधवार को जब शिवम ने पैसे की तंगी का हवाला देकर फिलहाल फोन न खरीदने की बात कही तो साधना भड़क गई। आरोप है कि उसने पहले गाली-गलौज और हाथापाई की और फिर पति को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। हादसे में शिवम का पैर टूट गया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने साधना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह घरेलू तनाव के कारण आवेश में आकर ऐसा कर बैठी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।