खरगोन जिले में जंगली जानवर ने किया पांच बकरियों का शिकार
Thursday, Jul 25, 2024-04:29 PM (IST)
खरगोन। (अशोक गुप्ता): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में जंगली जानवर ने 5 बकरियों को अपना शिकार बनाया है। बकरियों को खाकर अवशेष वहीं पर छोड़ दिए। यह घटना जिले के पीपलझोपा के हल्दीघाटी की है, घटना बुधवार रात एक बजे की है, जंगली जानवर ने घर का गेट तोड़ा और घर के बाहर खेत में मौजूद पांच बकरियों को खा गया। बकरी का मालिक बिन्दा रावत अपने घर के दूसरे कमरे में सोया हुआ था।
सुबह जब बकरी का मालिक बिंदा रावत ने अपनी बंधी हुई बकरियों को उठकर देखा तो 2 बकरी अपने घर के बाहर मरी हुई दिखीं और 3 को घर के पास अपने खेत मे मरे हुए देखा। जंगली जानवर द्वारा बकरियों को खा लिया गया था। बची हुई बकरियों के अवशेष मिलें हैं। मरी हुईं बकरियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई, लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी को दे दी थी।