तो क्या उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में भी गैर हिंदुओं की एंट्री होगी बैन? सामने आ रही ये जानकारी

Friday, Jan 30, 2026-09:30 PM (IST)

(उज्जैन): उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग तूल पकड़ती जा रही है। बाबा महाकाल के दर पर हर रोज लाखों भक्त माथा टेकने आते हैं। लेकिन अब महाकाल मंदिर में गैर हिंदुओं की एंट्री को लेकर सवाल उठ रहे हैं। चारधाम में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर रोक की मांग उठने के बाद, अब महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन में भी इसी तरह की मांग जोर पकड़ने लगी है।

महाकाल मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश गुरु ने इस मामले पर बेबाकी से अपनी बात से अवगत कराया है।  महेश गुरु ने साफ कहा है कि मंदिर में दर्शन के नाम पर घूमने-फिरने या अनुचित नियत से एंट्री करने वाले गैर-हिंदुओं पर कड़ा प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

महाकाल मंदिर के पुजारी महेश गुरु ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर केवल एक पर्यटन स्थान ही नहीं हैं बल्कि सनातन की आस्था का एक बड़ा केंद्र भी है। यहां पर भक्ति का अलग ही रुप देखने को मिलता है और यहां का धार्मिक महत्व से भी हर कोई वाकिफ है।  

महेश गुरू ने कहा कि इस तरह कोई अगर कोई व्यक्ति धार्मिक भावना के बजाय या माथा टेकने के अलावा गलत मंशा से मंदिर में प्रवेश करता है, तो इससे सनातन धर्म की भावनाएं आहत होती हैं।  मंदिर का पावन और पवित्र माहौल बनाए रखना बहुत ज्यादा जरुरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए गैर हिंदुओ के प्रवेश पर मनाही की मांग रखी जा रही है.

पुजारी महेश गुरु ने कहा कि भारत की परंपरा हमेशा से धार्मिक सहिष्णुता की रही है और आम तौर पर धार्मिक स्थलों पर कोई रोक-टोक नहीं होती। इसी के चलते इस खुलेपन का गलत फायदा उठाया जाने लगा है। इसलिए हिंदुओं के आस्था स्थलों की पवित्रता और परंपराओं को देखते हुए गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए.

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News