भोली भाली लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने वाले रैकेट का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड महिला गिरफ्तार
Monday, Sep 22, 2025-03:39 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : भोली भाली लड़कियों को बहला फुसला कर देह व्यापार के धंधे में धकेलने के मामले में इंदौर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस रैकेट की मास्टरमाइंड महिला काकाली को बांग्लादेश के बॉर्डर से गिरफ्तार किया। मामले 2022 से जुड़ा है। एक पिता ने पलासिया थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर देह व्यापार में धकेला गया है।
देह व्यापार के कारोबार से जुड़ी दो महिलाओं को पलासिया पुलिस ने गिरफ्तार किया एक महिला मुंबई और दूसरी इंदौर के खजराना क्षेत्र की रहने वाली है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस नेटवर्क की मास्टर माइंड काकाली दक्षिण परगना पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। काकाली लंबे समय से देह व्यापार का अंतरराज्यीय रैकेट चला रही थी। वह लड़कियों को बहाने से बुलाकर अवैध गतिविधियों में शामिल करती और विभिन्न शहरों में भेज देती थी। पुलिस की विशेष टीम ने काकाली को अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा बांग्लादेश निवासी एक महिला को भी इस रैकेट में सक्रिय भूमिका के आरोप में पकड़ा गया है।
एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि गिरोह से जुड़े कई अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ लोग यूट्यूब और अन्य माध्यमों पर भ्रामक प्रचार कर रहे थे, जिनकी भूमिका की भी जांच की जाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक, पूरे मामले की डायरी तैयार कर ली गई है और जल्द ही गिरोह से जुड़े बाकी लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। यह कार्रवाई शहर में सक्रिय अवैध नेटवर्क पर पुलिस की सख्त निगरानी का संकेत देती है।