15 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार

Monday, Aug 08, 2022-04:48 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की खजराना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक महिला को 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई ब्राउन शुगर की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। दरसअल, इंदौर की खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र की वेलोसिटी के पास एक किसी को शूगर देने के लिए खड़ी हुई है। जिस पर थाना प्रभारी दिनेश वर्मा द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर महिला को घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी तलाश लेने पर 20 ग्राम ब्राउन शुगर पुलिस ने जब्त की है जिसकी अन्तर्राजीय कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। वही महिला से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो महिला ने अपना नाम रुबीना उर्फ रानी होना बताया जो कि आजाद नगर की रहने वाली है। पुलिस रुबीना से पूछताछ कर रही है कि यह ब्राउन शुगर कहां से लाई थी और किसे देने के लिए यह खड़ी हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News